insamachar

आज की ताजा खबर

Russia launched a massive attack on Ukraine with four hundred drones and a ballistic missile
अंतर्राष्ट्रीय

रूस ने यूक्रेन पर चार सौ ड्रोन और एक बैलेस्‍टि‍क मिसाइल से जबरदस्‍त हमला किया

रूस ने यूक्रेन पर चार सौ ड्रोन और एक बैलेस्‍टि‍क मिसाइल से जबरदस्‍त हमला किया है। यूक्रेन की वायु सेना ने बताया है कि इन हमलों में खारकीव, क्राइवइ रीह और विनित्सिया सहित प्रमुख शहरों को निशाना बनाया गया जिसके कारण ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है और करीब 15 लोग घायल हो गए। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमि‍र जेलेंस्‍की ने इस बात की पुष्‍टि‍ की है कि‍ ये हमले मुख्‍य रूप से ऊर्जा सुविधाओं को लक्ष्‍य बनाकर किए गए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *