insamachar

आज की ताजा खबर

Russian Deputy Prime Minister meets PM Modi; Discussions on enhancing cooperation in various areas including trade and economic relations, energy, connectivity
अंतर्राष्ट्रीय भारत

रूस के उप प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात; व्यापार और आर्थिक संबंधों, ऊर्जा, संपर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की

भारत यात्रा पर आए रूस के उप प्रधानमंत्री (प्रथम) डेनिस मंटुरोव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार और आर्थिक संबंधों, ऊर्जा, संपर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने बताया कि रूसी संघ के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने व्यापार और आर्थिक संबंधों, ऊर्जा, संपर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’

बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी हालिया यात्राओं और बैठकों के दौरान लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन के लिए दोनों पक्षों के दलों की ओर से किए जा रहे निरंतर और संयुक्त प्रयासों का स्वागत किया।

बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को बधाई दी और कहा कि वह उनके साथ विचारों के निरंतर आदान-प्रदान के प्रति आशान्वित हैं। बाद में मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज रूस के उप प्रधानमंत्री (प्रथम) डेनिस मंटुरोव से मिलकर खुशी हुई। यह देखकर प्रसन्नता हुई कि भारत-रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन के साथ मेरी हाल की यात्राओं और बैठकों में लिए गए निर्णयों को लागू करने के लिए दोनों पक्षों के दल मिलकर कार्य कर रहे हैं।’’

मंटुरोव ने अपनी भारत यात्रा के तहत सोमवार को मुंबई में रूसी-भारतीय व्यापार मंच के पूर्ण सत्र में भाग लिया। वह विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ संयुक्त रूप से यहां 12 नवंबर को ‘रूस-भारत अंतर सरकारी आयोग’ के एक अहम सत्र में हिस्सा लेंगे जो व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर केंद्रित होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *