insamachar

आज की ताजा खबर

Russian President Putin agrees on temporary ceasefire over Ukraine's energy infrastructure after talks with US President Trump
अंतर्राष्ट्रीय

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ वार्ता के बाद, यूक्रेन के ऊर्जा ढांचों पर अस्‍थाई युद्ध विराम पर सहमति

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कल अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की जिसमें रूस ने यूक्रेन में ऊर्जा और बुनियादी ढांचे पर हमलों को अस्थायी रूप से रोकने पर सहमति जताई है।

व्हाइट हाउस ने कहा है कि दोनों राष्ट्राध्‍यक्षों के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब अमरीका रूस के राष्ट्रपति को युद्ध समाप्त करने के लिए यूक्रेन के साथ 30 दिन के युद्धविराम प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी करना चाहता है।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी चर्चा की। हालांकि दोनों देशों के बीच बनी इस योजना की यूक्रेन द्वारा अभी पुष्टि की जानी बाकी है।

वहीं, रूस ने कहा है कि राष्ट्रपति पुतिन पूर्ण युद्धविराम पर सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर कई महत्वपूर्ण बिंदु उठाए गए।

एक समाचार एजेंसी को दिए गए साक्षात्कार में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति के साथ अपनी बातचीत को शानदार बताया और कहा कि यूक्रेन के ऊर्जा और बुनियादी ढांचों पर हमलों को रोकने के लिए रूस के साथ समझौता करना एक बड़ी बात है। उन्होंने आशा व्‍यक्‍त की कि इस वार्ता के बाद, रूस और यूक्रेन के बीच पूर्ण युद्धविराम हो सकता है।

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस, यूक्रेन में ना तो युद्ध समाप्त करने और ना ही युद्ध विराम के लिए तैयार है। उन्होंने यह बात राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रूस के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के कुछ घंटों बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कही।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *