विदेश मंत्री एस जयशंकर का ब्रिक्स देशों से अशांत विश्व में शांति स्थापना और कूटनीति के संदेश को मज़बूत करने का आह्वान
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि बहुपक्षवाद के दबाव के समय में ब्रिक्स तर्क और रचनात्मक बदलाव की एक मज़बूत आवाज़ बनकर खड़ा है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में विदेश मंत्री ने कहा कि इस अशांत दुनिया में, ब्रिक्स को शांति निर्माण, संवाद, कूटनीति और अंतर्राष्ट्रीय कानून के पालन के संदेश को मज़बूत करना चाहिए।