insamachar

आज की ताजा खबर

search for missing people in the cloudburst incidents in Himachal Pradesh continues for the fifth day today
भारत

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं में लापता लोगों की तलाश आज पांचवें दिन भी जारी

हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में हाल ही में बादल फटने की घटनाओं में लापता लोगों की तलाश आज पांचवें दिन भी जारी है। इन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तलाश अभियान आज सुबह फिर से शुरू हो गया। आज शिमला जिले के सुन्नी के पास डोगरी में दो और शव बरामद किए गए। राज्य के विभिन्न स्थानों पर बादल फटने की घटनाओं में लगभग 40 लोग अभी भी लापता हैं। शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि तलाश अभियान जोरो पर है।

कुल्लू जिले में, ब्यास नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण रायसन और क्लॉथ के पास बंद हुए कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग को कल शाम वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। जिला उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने बताया कि मलाणा से 15 स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब 11 लोग लापता हैं और बचाव अभियान जारी है।

वहीं, लाहौल स्पीति जिले की मयाड़ घाटी में तिंगराथ और कारपत के चांगुत और उडगौस नालों में बाढ़ के कारण पुल बह गया है। इसके कारण घाटी के गांवों का अन्य जगहों से संपर्क टूट गया है। इस आपदा से फसलों को भी नुकसान हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राज्य में मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *