भारत

19वीं अंतर्राष्ट्रीय औषधि विनियामक प्राधिकरण सम्मेलन कार्यशाला का दूसरा दिन नई दिल्ली के यशोभूमि में संपन्न हुआ

19वीं अंतर्राष्ट्रीय औषधि विनियामक प्राधिकरण सम्मेलन (आईसीडीआरए) कार्यशाला का दूसरा दिन (15 अक्टूबर 2024) आज नई दिल्ली के द्वारका में यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुआ। दुनिया भर की विभिन्न विनियामक एजेंसियों के विनियामक ढांचे पर कई तकनीकी प्रस्तुतियाँ और मॉडरेट पैनल चर्चाएँ हुईं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कल इसका उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम भारत में पहली बार 14 से 18 अक्टूबर 2024 तक केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसमें विभिन्न डब्ल्यूएचओ सदस्य देशों के नियामक प्राधिकरण, नीति निर्माता और स्वास्थ्य अधिकारी एक साथ आए हैं।

19वीं आईसीडीआरए का उद्देश्य गुणवत्ता के मुद्दों, विनियामक सुधारों और विनियामक प्रणालियों को मजबूत करने, चिकित्सा उत्पादों की सुरक्षा, घटिया और झूठे चिकित्सा उत्पादों का पता लगाने, रोकथाम और प्रतिक्रिया, गुणवत्ता वाले चिकित्सा उत्पादों तक पहुंच, क्लिनिकल ट्रायल का स्मार्ट विनियमन, नियामक सहयोग, सामंजस्य, युक्तिकरण और निर्भरता, नई और नवीन प्रौद्योगिकियों तक पहुंच, नवीन चिकित्सा उत्पादों का विनियमन, हर्बल दवाओं का विनियमन आदि पर केंद्रित चर्चाओं को सुविधाजनक बनाना है।

कार्यशाला के दौरान, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, युगांडा, तंजानिया, नीदरलैंड, कनाडा, जाम्बिया, जिम्बाब्वे, थाईलैंड, अल साल्वाडोर, नाइजीरिया, यूएसए, घाना, केन्या, बोत्सवाना, डेनमार्क और भारत जैसे विभिन्न देशों के सह-संचालक, वक्ता और पैनलिस्ट ने कई मुद्दों पर प्रस्तुतियां दीं। इसमें चिकित्सा उत्पादों तक पहुंच, फार्मास्युटिकल शुरुआती सामग्री की गुणवत्ता, उन्नत चिकित्सा औषधीय उत्पादों का विनियमन और पशु अध्ययनों पर निर्भरता को कम करना और प्रीक्वालिफिकेशन और रिलायंस और मेडिकल उत्पादों की प्रीक्वालिफिकेशन आदि के माध्यम से चिकित्सा उपकरणों (आईवीडी सहित) तक पहुंच में सुधार करना है। दवा एजेंसी ने एएमए के संचालन पर अद्यतन जानकारी प्रदान की।

प्रस्तुतियों का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा उत्पादों तक पहुँच बढ़ाने के लिए सुगम उत्पाद परिचय मार्गों के प्रभाव पर चर्चा करना था। उनका उद्देश्य दवा आरंभिक सामग्रियों की गुणवत्ता से संबंधित मुद्दों के आयामों और प्रभावों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना, उच्च जोखिम वाली आरंभिक सामग्रियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए विनियामकों और अन्य हितधारकों से अनुभव, दृष्टिकोण और हस्तक्षेप साझा करना था। प्रस्तुतियों में उन्नत चिकित्सा औषधीय उत्पादों के लिए मजबूत विनियामक ढांचे की स्थापना को बढ़ावा देने, जागरूकता बढ़ाने और पशु अध्ययनों पर निर्भरता को कम करने और आईवीडी के डब्ल्यूएचओ प्रीक्वालिफिकेशन पर जानकारी प्रदान करने की भी मांग की गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रीक्वालिफिकेशन और सहयोगी पंजीकरण प्रक्रिया (सीआरपी) के माध्यम से निर्भरता और मान्यता की प्रक्रियाओं को समझाया। आईवीडी प्री-मार्केट अनुमोदन के लिए निर्भरता को लागू करने की सफलताओं और चुनौतियों को संबोधित किया। डब्ल्यूएचओ प्रीक्वालिफिकेशन ऑफ मेडिसिन (डब्ल्यूएचओ पीक्यूटी) को भी बढ़ावा दिया।

प्रस्तुतियों के बाद मॉडरेटेड पैनल चर्चा, प्रश्नोत्तर सत्र और अनुशंसा और सुझावों को अंतिम रूप दिया गया।

Editor

Recent Posts

ट्रेन हाईजैक: पाकिस्तान के आरोपों पर भारत का पलटवार

भारत ने पाकिस्तान के उन आरोपों को निराधार बताया है जिसमें वहां हुए ट्रेन अपहरण…

2 घंटे ago

भारत विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री 2025 में 134 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा

भारत ने दिल्‍ली में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रॉ-प्री 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 45…

2 घंटे ago

लद्दाख के कारगिल में आज सुबह 2 बजकर 50 मिनट भूंकप के झटके महसूस किये गये

लद्दाख के करगिल में आज सुबह 2 बजकर 50 मिनट भूंकप के झटके महसूस किये…

2 घंटे ago

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका, डेनमार्क के स्वायत्त क्षेत्र ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा कर लेगा

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका, डेनमार्क के स्वायत्त क्षेत्र ग्रीनलैंड…

2 घंटे ago

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प को धन्यवाद दिया

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर ध्‍यान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी…

2 घंटे ago

सरकार निर्यातकों को वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहायता करेगी: पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ईपीसी और उद्योग संघों को संबोधित करते…

3 घंटे ago