खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 का दूसरा चरण आज से जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शुरू हो रहा है। औपचारिक उद्घाटन सत्र की शुरूआत शाम साढ़े छह बजे एक लाइट शो, रात्रि स्कीइंग प्रदर्शन, और आतिशबाजी से होगी। आठ सौ खिलाड़ी तीन दिन तक चार प्रमुख स्पर्धाओं अल्पाइन स्कीइंग, स्की माउंटेनियरिंग, स्नो बोर्डिंग और नॉर्डिक स्कीइंग में हिस्सा लेंगे। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे। शीतकालीन खेलों का पहला चरण 23 से 27 जनवरी तक लद्दाख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था जहां आइस हॉकी और आइस स्केटिंग स्पर्धाएं आयोजित की गई थीं।





