insamachar

आज की ताजा खबर

Second round of negotiations on India-New Zealand Free Trade Agreement concluded in New Delhi
बिज़नेस मुख्य समाचार

भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते पर दूसरे दौर की वार्ता नई दिल्ली में पूरी हुई

भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता का दूसरा दौर आज नई दिल्ली में सफलतापूर्वक पूरा हुआ, जिससे द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने के साझा उद्देश्य को और बल मिला।

यह प्रगति आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की साझा प्रतिबद्धता और मार्च 2025 में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री माननीय क्रिस्टोफर लक्सन की यात्रा के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिए मार्गदर्शन को और सुदृढ़ करती है। 16 मार्च, 2025 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और न्यूजीलैंड सरकार के व्यापार एवं निवेश मंत्री टॉड मैक्ले के बीच हुई बैठक के दौरान एफटीए का शुभारंभ किया गया।

मई 2025 में नई दिल्ली में आयोजित पहले दौर की वार्ता के दौरान आई गति को जारी रखते हुए, दूसरे दौर की वार्ता 14 से 25 जुलाई 2025 तक आयोजित की गई। इस दौर में वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार, निवेश, उत्पत्ति के नियम, सीमा शुल्क प्रक्रियाएं और व्यापार सुविधा, व्यापार में तकनीकी बाधाएं, स्वच्छता और पादप स्वच्छता संबंधी उपाय, और आर्थिक सहयोग सहित कई क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण प्रगति हुई। चर्चाओं में कई विषयों पर त्वरित सहमति बनाने में आपसी रुचि पर जोर दिया गया। दोनों पक्षों ने एक संतुलित, व्यापक और दूरदर्शी समझौते पर पहुंचने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

तीसरे दौर की वार्ता सितंबर 2025 में न्यूजीलैंड में आयोजित होगी। अंतरसत्रीय वर्चुअल बैठकें दूसरे दौर की निर्धारित प्रगति के वेग को बनाए रखेंगी।

वित्त वर्ष 2024-25 में न्यूजीलैंड के साथ भारत का द्विपक्षीय मर्चेंजाइज व्यापार 1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 48.6% की बढ़ोतरी को दर्शाता है, जो आर्थिक साझेदारी की बढ़ती संभावनाओं का संकेत है। इस मुक्त व्यापार समझौते से ट्रेड फ्लो में वृद्धि, निवेश संबंधों को बढ़ावा, आपूर्ति श्रृंखला लचीलेपन को बढ़ावा और दोनों देशों में व्यवसायों के लिए एक पूर्वानुमानित और सक्षम वातावरण स्थापित होने की उम्मीद है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *