जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में वायु सेना के काफिले पर हमले के संबंध में सुरक्षा बलों ने छह लोगों को हिरासत में लिया
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले में वायुसेना के काफिले पर कल किए गए हमले के सिलसिले में छह स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया है। इस घटना में वायुसेना का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ था और पांच अन्य जवान घायल हो गये थे। गिरफ्तार लोगों पर हमले में आतंकियों की मदद की आशंका है।
गिरफ्तार लोगों पर हमले में आतंकियों की मदद की आशंका है। राष्ट्रीय राइफल्स के जवान आतंकियों की धरपकड के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रहे हैं। वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकियों की गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त जवान विक्की पहाड़े के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। वायुसेना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल वी.आर. चौधरी सहित सभी वायुसेना कर्मी राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च बलिदान के लिए श्री पहाड़े को नमन करते हैं।