insamachar

आज की ताजा खबर

BJP leader Devendra Fadnavis will take oath as the next Chief Minister of Maharashtra tomorrow at Azad Maidan in Mumbai
भारत

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फड़णवीस आज तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता देवेन्‍द्र फडणवीस तीसरी बार मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। राज्‍यपाल सी.पी.राधाकृष्‍णन आज शाम साढे़ पांच बजे मुम्‍बई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

मुंबई के आज़ाद मैदान में आज शाम एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को राज्य के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। उनके साथ राज्य के मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी शपथ लेंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी अधिकारी और महायुति के नेता भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, धार्मिक नेताओं, साधु-संतों, कलाकारों और लेखकों को भी निमंत्रण भेजा गया है।

शपथ ग्रहण समारोह में आनेवाले लोगों की बडी संख्या को देखते हुए, व्यापक व्यवस्था की गई हैं। 44 वर्षीय देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *