असम में आज तड़के होजाई ज़िले में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हाथियों के एक झुंड के सात हाथियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में ट्रेन के इंजन समेत पांच डिब्बे भी पटरी से उतर गए। दुर्घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। यह हादसा रात्रि 2 बजकर 17 मिनट पर हुआ।
नगांव के मंडल वन अधिकारी सुहास कदम ने बताया कि चंगजुराई गांव में हुई यह दुर्घटना इलाके में घने कोहरे के कारण होने की आशंका है।





