insamachar

आज की ताजा खबर

Seven elephants were killed after being hit by the Sairang-New Delhi Rajdhani Express train in Assam Hojai district.
भारत

असम के होजाई जिले में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से सात हाथियों की मौत

असम में आज तड़के होजाई ज़िले में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हाथियों के एक झुंड के सात हाथियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में ट्रेन के इंजन समेत पांच डिब्बे भी पटरी से उतर गए। दुर्घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। यह हादसा रात्रि 2 बजकर 17 मिनट पर हुआ।

नगांव के मंडल वन अधिकारी सुहास कदम ने बताया कि चंगजुराई गांव में हुई यह दुर्घटना इलाके में घने कोहरे के कारण होने की आशंका है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *