insamachar

आज की ताजा खबर

Shiv Sena announced the names of 45 and NCP 38 candidates for Maharashtra Assembly elections
चुनाव भारत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 और NCP ने 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखड़ी निर्वाचन क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़ेंगे।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगे। विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरी झिरवाल डिंडोरी से, धर्मराव अत्राम अहेरी से और आदिती तटकरे श्रीवर्धन से पार्टी की उम्मीदवार होंगी।

शिवसेना ने भी अपने 45 उम्मीदवारों की सूची कल जारी की। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे फिर कोपरी-पाचपाखडी विधानसभा सीट से चुनाव में उतरेंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी 45 उम्मीदवारों की सूची कल जारी की। पक्ष के अध्यक्ष राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे को माहीम सीट से उम्मीदवारी दी गई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *