insamachar

आज की ताजा खबर

Shiv Sena-Uddhav Thackeray faction decides to contest local body elections in Maharashtra alone
चुनाव भारत

शिवसेना-उद्धव ठाकरे गुट ने महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया

शिवसेना-उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी मुंबई, ठाणे, पुणे और नागपुर के नगर निगम सहित स्थानीय निकाय चुनाव अकेले ही लड़ेगी। मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि पार्टी को अपनी ताकत का आकलन करने की जरूरत है।

उन्‍होंने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इन क्षेत्रों में बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ने का सुझाव दिया है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि पार्टी को संगठन मजबूत करने के उद्देश्‍य से नगर निगमों, जिला परिषदों और नगर पंचायतों में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ना चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *