insamachar

आज की ताजा खबर

52-day Amarnath Yatra in Kashmir Valley began this morning from both Pahalgam and Baltal routes amid tight security
भारत

श्री अमरनाथ तीर्थयात्रा: इस वर्ष अब तक 4,25,000 से अधिक तीर्थयात्री कर चुके हैं पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन

श्रीनगर: जम्‍मू-कश्‍मीर में अनंतनाग जिले में अमरनाथ की प्राकृतिक रूप से निर्मित हिम शिवलिंग गुफा का दर्शन पिछले वर्ष के 4.5 लाख तीर्थयात्रियों की तुलना में इस वर्ष अब तक चार लाख 25 हजार से अधिक तीर्थयात्री कर चुके हैं। यह गुफा 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

3,089 तीर्थयात्रियों का 28वां जत्था अमरनाथ हिम शिवलिंग गुफा का दर्शन करने के लिए आज जम्‍मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से कश्‍मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच आज सुबह तीर्थ यात्री 106 वाहनों में आधार शिविर से रवाना हुए। इस जत्‍थे में दो हजार दो सौ 47 पुरुष, सात सौ 45 महिलाएं, 73 साधु, 22 साध्वियां और दो ट्रांसजेंडर थे। इनमें से एक हजार दो सौ छियासी तीर्थ यात्री बालटाल आधार शिविर के लिए और एक हजार आठ सौ तीन तीर्थ यात्री पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए। यहां से ये तीर्थयात्री अपनी आगे की यात्रा पवित्र गुफा के लिए करेंगे।

28 जून को उप-राज्‍यपाल मनोज सिन्हा ने जम्‍मू से अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्‍थे को रवाना किया था। तब से जम्‍मू आधार शिविर से तीन लाख ग्‍यारह हजार चार से 93 तीर्थ यात्री रवाना हो चुके हैं। 52 दिनों की यात्रा की औपचारिक शुरुआत 29 जून को बालटाल और पहलगाम आधार शिविर से हुई थी। यह यात्रा 19 अगस्‍त को समाप्‍त होगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *