insamachar

आज की ताजा खबर

South Korea's Constitutional Court reinstates impeached Prime Minister Han Duk-soo as acting president
अंतर्राष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया के संवैधानिक न्यायालय ने महाभियोग लगाकर हटाये गए प्रधानमंत्री हान डक-सू को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में बहाल किया

दक्षिण कोरिया की संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री हान डक सू के महाभियोग को पलटते हुए उन्‍हें फिर से कार्यवाहक राष्‍ट्रपति नियुक्‍त कर दिया है।

अदालत द्वारा राष्‍ट्र के नेतृत्‍व के लिए निर्णायक एक मुद्दे को लेकर पूर्व राष्‍ट्रपति यून सुक योल के महाभियोग पर फैसला सुनाया जाना बाकी है। आठ न्‍यायाधीशों की अदालत में एक के मुकाबले सात न्‍यायाधीशों ने प्रधानमंत्री हान के महाभियोग को खारिज कर दिया। दो अतिरिक्‍त न्‍यायाधीशों ने महाभियोग प्रस्‍ताव का पूरी तरह से विरोध किया है। नेशनल असेम्‍बली ने प्रधानमंत्री और कार्यवाहक राष्‍ट्रपति के रूप में दोनों पदों पर सेवा दे रहे प्रधानमंत्री हान पर महाभियोग चलाया। अगर अदालत प्रधानमंत्री यून के महाभियोग का समर्थन करती है तो दक्षिण कोरिया में नया राष्‍ट्रपति चुनाव करवाने की आवश्‍यकता होगी। अगर अदालत उनके पक्ष में फैसला सुनाती है तो वे अपने पूर्ण राष्‍ट्रपति अधिकार के साथ कार्यालय में वापसी करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *