insamachar

आज की ताजा खबर

SpaceX and NASA launch Crew-10 mission to return stranded astronauts, Sunita Williams and Butch Wilmore
अंतर्राष्ट्रीय

SpaceX और नासा ने फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी के लिए क्रू-10 मिशन शुरू किया

स्पेसएक्स और नासा ने अमरीकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापस लाने के लिए एक मिशन शुरू किया है। सुनीता और बुच नौ महीने से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हैं। क्रू-10 मिशन पर ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के साथ फाल्कन-नाइन रॉकेट का कल रात प्रक्षेपण हुआ।

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रक्षेपण से पहले अमरीका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने नासा के स्पेसएक्स क्रू-10 के लिए समर्थन का एक वीडियो संदेश साझा किया है।

मिशन के अंतर्गत अंतरिक्ष स्‍टेशन के लिए चार क्रू सदस्यों को भी भेजा गया है। नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेसकोव इस अभियान पर गये हैं।

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले वर्ष जून में अंतरिक्ष स्‍टेशन में गये थे। दोनों को करीब एक सप्ताह तक अंतरिक्ष स्‍टेशन पर रहना था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *