जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सलामती को लेकर अटकलें तेज, परिवार और पार्टी ने तत्काल मिलने की मांग की
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल में सलामती को लेकर अटकलें जारी हैं। अफगान मीडिया की अपुष्ट खबरों में दावा किया गया है कि अडियाला जेल की हिरासत में उनकी मृत्यु हो गई है। इस दावे पर इमरान खान के पुत्र कासिम खान ने सार्वजनिक रूप से यह पुष्टि करने की मांग की है कि उनके पिता ज़िंदा हैं, साथ ही उन्हें तुरंत रिहा किया जाए।
सोशल मीडिया पोस्ट में कासिम खान ने कहा है कि इमरान खान को जेल में 8 सौ 45 दिन हो चुके हैं। कासिम खान ने आरोप लगाया है कि उनके पिता को परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई और उन्हें पिछले छह सप्ताह एक डेथ सेल में बिताने पड़े हैं।
संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तानी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि पाकिस्तान की जेल में कैद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के अधिकारों का सम्मान किया जाए और उन्हें पूरी तरह से बरकरार रखा जाए।





