खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर गिल्बर्टो डिसिल्वा के साथ फीफा विश्व कप 2026 ट्रॉफी का अनावरण किया
खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने ब्राजील के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी गिल्बर्टो डिसिल्वा के साथ कल नई दिल्ली में फीफा विश्व कप 2026 ट्रॉफी का अनावरण किया। इसके साथ ही इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी की भारत में तीन दिन की यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान देशभर के फुटबॉल प्रेमियों को नजदीक से यह ट्रॉफी देखने का अवसर मिलेगा।
फीफा विश्व कप ट्रॉफी दो दिन तक दिल्ली में रहेगी। इसके बाद इसे एक दिन के लिए गुवाहाटी ले जाया जाएगा। फीफा विश्व कप 2026 की मेजबानी संयुक्त रूप से अमरीका, कनाडा और मैक्सिको कर रहे हैं।
विश्व कप 11 जून से शुरू हो रहा है। प्रतियोगिता में पहली बार 48 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार-चार टीमों के 12 समूहों में बांटा जाएगा।





