insamachar

आज की ताजा खबर

Sreeja Akula
खेल

श्रीजा अकुला ने विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

भारत की श्रीजा अकुला विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर चैंपियनशिप के सिंगल्स फाइनल में पंहुचने वाली पहली भारतीय बन गयी हैं। श्रीजा ने नाइजीरिया के लागोस में आयोजित प्रतियोगिता के सिंगल्स और डबल्स दोनों ही श्रेणियों के फाइनल में जगह बनाई। पहले सिंगल्स सेमीफाइनल में उन्होंने अपने ही देश की सुतीर्था मुखर्जी को 3-2 से हराया और फिर दूसरे सेमीफाइनल में चीन की डिंग यीजी ने भारत की आइका मुखर्जी को पराजित किया। अब सिंगल्स फाइनल में आज शाम श्रीजा और डिंग यीजी आमने-सामने होंगी। आज फाइनल में श्रीजा और अर्चना की जोड़ी दीया पराग चिताले और यशश्विनी घोरपड़े से मुकाबला करेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *