insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi Fog
भारत

दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण ग्रैप-4 के अंतर्गत सख्त प्रतिबंध फिर से लागू

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता में गिरावट को देखते हुए वायु गुणवत्‍ता प्रबंधन आयोग ने चरणबद्ध कार्रवाई योजना – ग्रैप 3 और 4 के तहत सभी कार्रवाई लागू करने का फैसला किया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्‍ली में आज सुबह सात बजे वायु गुणवत्‍ता सूचकांक तीन सौ 50 से ऊपर दर्ज किया गया। शहर के कुछ क्षेत्रों में सूचकांक गंभीर श्रेणी को पार करता हुआ चार सौ अंक से भी ऊपर पहुंच गया।

ग्रैप 3 के तहत पूरे राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गैर-जरूरी निर्माणकार्यों तथा सड़क निर्माण और खनन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। दिल्‍ली तथा गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर जिलों में बीएस-3 पेट्रोल वाहनों और बीएस-4 डीजल वाहनों पर भी पाबंदी रहेगी। इसके अलावा दिल्‍ली सरकार और एन.सी.आर. की राज्‍य सरकारें अनिवार्य रूप से कक्षा पांच तक के बच्‍चों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का भी आयोजन करेगी। चरणबद्ध कार्रवाई योजना-4 के तहत विद्यालयों को अनिवार्य रूप से कक्षा छह से नौ और ग्‍यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन करना होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *