जॉर्डन के अम्मान में एशियाई चैम्पियनशिप के 87 किलोग्राम ग्रीको रोमन कुश्ती मुकाबले में भारतीय पहलवान सुनील कुमार ने चीन के जियाक्सिन हुआंग को हराकर कांस्य पदक जीता। इससे पहले, सुनील ने क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के सुखरोब अब्दुलखाएव को दस-एक से हराया था। वहीं, भारत के सागर ठाकरान ने 77 किलोग्राम वर्ग के क्वालीफाइंग मुकाबले में जीत हासिल की। लेकिन वे क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन के अमरो सादेह से दस-शून्य से हार गए।
insamachar
आज की ताजा खबर