insamachar

आज की ताजा खबर

Sunil Kumar won bronze medal
खेल

जॉर्डन के अम्मान में एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में सुनील कुमार ने कांस्य पदक जीता

जॉर्डन के अम्‍मान में एशियाई चैम्पियनशिप के 87 किलोग्राम ग्रीको रोमन कुश्‍ती मुकाबले में भारतीय पहलवान सुनील कुमार ने चीन के जियाक्सिन हुआंग को हराकर कांस्‍य पदक जीता। इससे पहले, सुनील ने क्‍वार्टर फाइनल में ताजिकिस्‍तान के सुखरोब अब्‍दुलखाएव को दस-एक से हराया था। वहीं, भारत के सागर ठाकरान ने 77 किलोग्राम वर्ग के क्‍वालीफाइंग मुकाबले में जीत हासिल की। लेकिन वे क्‍वार्टर फाइनल में जॉर्डन के अमरो सादेह से दस-शून्‍य से हार गए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *