insamachar

आज की ताजा खबर

Sunrisers Hyderabad defeated Punjab Kings by four wickets
खेल

सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में रविवार को यहां पंजाब किंग्स को चार विकेट से शिकस्त दी। पंजाब किंग्स के चार विकेट पर 214 रन के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.1 ओवर में छह विकेट पर 215 रन बनाकर प्रभावशाली जीत दर्ज की।

अभिषेक शर्मा की अगुवाई में बल्लेबाजों की बेखौफ पारियों से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में रविवार के यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत दर्ज की।

मैन ऑफ द मैच अभिषेक ने 28 गेंद की पारी में पांच चौके और छह छक्के लगाने के साथ दूसरे विकेट के लिए राहुल त्रिपाठी (33) के साथ 30 गेंद में 72 और तीसरे विकेट के लिए नीतिश कुमार रेड्डी (37) के साथ 31 गेंद में 57 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *