सर्वोच्च न्यायालय ने तथ्यों को छिपाने पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर नाराजगी जाहिर की
सर्वोच्च न्यायालय ने धनशोधन मामले में नियमित जमानत याचिका दायर करने के संबंध में तथ्यों को छुपाने पर झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा होने वाली गिरफ्तारी को चुनौती देने की अपनी याचिका वापस लेनी पडी।
13 मई को, सोरेन ने कथित दिल्ली शराब घोटाले से जुडे धन शोधन मामले में अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के शीर्ष अदालत के आदेश का हवाला देते हुए अपने लिए भी ऐसी ही जमानत की मांग की थी।