सर्वोच्च न्यायालय अपनी 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज से विशेष लोक अदालत सप्ताह आयोजित कर रहा है
सर्वोच्च न्यायालय अपनी 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज से विशेष लोक अदालत सप्ताह आयोजित कर रहा है। न्यायमूर्ति के.वी. विश्वनाथन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य न्यायालय के समक्ष लंबित पडे मामलों को निपटाना है। उन्होंने लोगों से लोक अदालत या जन अदालत का लाभ उठाने की अपील की। न्यायमूर्ति विश्वनाथन ने कहा कि यह पहल विवादों को स्वेच्छा और परस्पर सहमति से निपटाने का अवसर है। उन्होंने कहा कि लोक अदालतें न्याय पाने का एक कुशल और सुलभ साधन है।