कनाडा ने आईसीसी टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच में शुक्रवार को यहां आयरलैंड को 12 रन से शिकस्त दी। कनाडा ने सात विकेट पर 137 रन बनाने के बाद आयरलैंड की पारी को सात विकेट पर 125 रन पर रोक दिया। आयरलैंड के लिए मार्क एडेर ने 34 जबकि जॉर्ज डोकरेल ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया। कनाडा के लिए जेरेमी गोर्डन और डिनोल हेलिंगर ने दो-दो विकेट लिये।
Tagged:CanadaCricketIrelandSportsT20 Cricket World Cup 2024