insamachar

आज की ताजा खबर

Telangana is celebrating its foundation day today
भारत

तेलंगाना आज अपना स्‍थापना-दिवस मना रहा है

तेलंगाना आज अपना स्‍थापना-दिवस मना रहा है। इस अवसर पर राज्‍य सरकार ने दिनभर चलने वाले कार्यक्रमों की योजना बनाई है। मुख्‍यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी आज सिकन्दराबाद के परेड ग्राउंड में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराएंगे। राज्‍यपाल सी.पी. राधाकृष्‍णन और मुख्यमंत्री रेड्डी ने स्थापना-दिवस पर राज्यवासियों को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि राष्ट्र की प्रगति में दक्षिण के इस प्रदेश के योगदान पर प्रत्येक भारतीय को बहुत गर्व है। लंबे आंदोलन के बाद 2014 में आंध्र प्रदेश का पुनर्गठन कर दो राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का गठन किया गया था। राष्ट्रपति ने राज्य पुनर्गठन विधेयक को एक मार्च, 2014 को मंजूरी दी थी और दो जून, 2014 को तेलंगाना का गठन हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “तेलंगाना के मेरे भाइयों और बहनों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं। प्रत्येक भारतीय को राष्ट्र की प्रगति में राज्य के योगदान पर बहुत गर्व है।” उन्होंने कहा, “यह राज्य एक समृद्ध इतिहास और बहुत ही जीवंत संस्कृति से भरा हुआ है। हम आने वाले समय में राज्य के विकास के लिए लगातार काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *