insamachar

आज की ताजा खबर

Tennis India's Yuki Bhambri along with his Australian partner Alexei Popyrin will play the men's doubles pre-quarterfinal match of the Monte-Carlo Masters in France today
खेल

टेनिस: भारत के युकी भांबरी अपने ऑस्ट्रेलियाई जोडीदार एलेक्सी पोपिरिन के साथ आज फ्रांस में मोंटे-कार्लो मास्टर्स के पुरुष डबल्‍स के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे

टेनिस में, फ्रांस के मोन्‍टे कार्लो मास्‍टर्स में भारत के रोहन बोपन्‍ना और अमरीका के उनके जोड़ीदार बेन शेल्‍टन पुरूष डबल्‍स के प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। भारतीय अमरीकी जोड़ी ने कल पहले दौर में अर्जेन्‍टीना के फ्रांसिस्‍को सेरूनडोलो और चिली के एलेजांद्रो टेबिलो को 6-3, 7-5 से हराया। 45 वर्षीय बोपन्‍ना और 22 वर्षीय शेल्‍टन का सामना कल प्री क्‍वार्टर फाइनल स्‍पर्धा में इटली की जोडी सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी से होगा।

इस बीच, भारत के नंबर एक डबल्‍स खिलाड़ी युकी भांबरी ऑस्‍ट्रेलिया के अपने जोड़ीदार एलेक्सी पोपिरिन के साथ आज दोपहर के बाद अपना मुकाबला खेलेंगे। भांबरी और पोपिरीन पुरूष डबल्‍स के पहले दौर में जर्मनी के जान-लेनार्ड स्ट्रफ़ और ऑस्‍ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनॉर के आमने-सामने होंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *