insamachar

आज की ताजा खबर

heatwave
मौसम

अप्रैल का महीना सन् 1940 के बाद सबसे गरम महीना रहा है

देशभर में बढते हुए पारे के साथ गर्मी का स्‍तर लगातार बढ रहा है। विश्‍व में अप्रैल का महीना सन् 1940 के बाद सबसे गरम महीना रहा है। समूचे भारत में सामान्‍य से अधिक तापमान देखा जा रहा है।

देश का पूर्वी और उत्‍तर-पूर्वी भाग अप्रैल महीने में भीषण गर्मी की चपेट में रहा। मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल महीने में इन क्षेत्रों में सामान्य तापमान में 1 दशमल 7-8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि रही जोकि अब तक के तापमान वृद्धि में एक रिकॉर्ड है। अभी पूर्वी भारत में बारिश के कारण लोगों को गर्मी से थोडी राहत है लेकिन गुजरात और राजस्‍थान जैसे पश्चिमी भारत के राज्‍यों में गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अल नीनो का प्रभाव चाहे कम या लानीना का प्रभाव बढे तापमान में वृद्धि जारी रहेगी।

मौसम विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा, अभी तक सूचना है पश्चिमी राजस्‍थान का इलाका है जैसे जेसलमेर है, चुरू है, गंगानगर है, ये जगह में 45 डिग्री से ज्‍यादा तापमान है इसलिए यहां हीटवेव चल रहा है और हम लोग आरेंज कलर का वॉर्निंग दिया है। अगर पूरा सारा भारत का बात करें तो अभी करन्‍टली कोई तापमान का ऐसा हीटवेव नहीं है। गंगटीक वेस्‍ट बंगाल ओडिशा, झारखंड, बिहार बहुत सारी जगह में तापमान 40 के नीचे है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *