मौसम विभाग ने बताया है कि अगले चार दिन, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज वर्षा हो सकती है। आज हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है। अगले 2 से 3 दिन तक जम्मू-कश्मीर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में तेज वर्षा की स्थिति बनी रहेगी और यही स्थिति तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गोवा में भी रहेंगी। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी मूसलाधार वर्षा हो सकती है।
Tagged:Heavy RainHimachal PradeshIMDUttarakhandWeather