नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप; बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी झटके महसूस किए गए
नेपाल में आज तड़के लगभग दो बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता छह दशमलव एक मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 65 किलोमीटर पूर्व में सिंधुपालचौक जिले के भैरवकुंड में था। अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।