insamachar

आज की ताजा खबर

This year Maha Kumbh will be organized in Prayagraj from 13 January to 26 February
भारत

इस वर्ष प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन

महाकुम्‍भ मेला विश्‍व के सबसे बडे आध्‍यात्मिक समारोह के रूप में मनाया जाता है। यह मेला आस्‍था, संस्‍कृति और प्राचीन परंपरा का असाधारण उत्‍सव है। यह पवित्र उत्‍सव 12 वर्षो के अंतराल पर मनाया जाता है।

इस वर्ष प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। इस बार के महाकुंभ मेले में भक्ति और नवाचार का एक अद्वितीय मेल देखने को मिलेगा। मेले में अनुमानित 45 करोड श्रद्धालु आ सकते हैं, जिन्‍हें सुरक्षित और अच्‍छी अनुभूति प्रदान करने के लिए व्‍यापक तैयारियां की जा रही हैं।

इस वर्ष के कुंभ को उत्‍कृष्‍ट बनाने के लिए विश्‍व स्‍तरीय प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है। डिजिटल भूमि आवंटन, 360 डिग्री के वर्चुअल रियलिटी स्‍टॉल और गूगल पर भौगोलिक सूचना प्रणाली आधारित नक्‍शे श्रद्धालुओं की भागीदारी को निर्बाध बनाएंगे। इस मेले में प्रयाग महात्‍मयम और समुद्र मंथन की पौराणिक कथाएं सुनाने वाले दो हजार ड्रोन के साथ एक शानदार ड्रोन शो भी आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *