insamachar

आज की ताजा खबर

Thousands of people forced to flee due to increasing conflict between army and rebels in Congo
अंतर्राष्ट्रीय

कांगो में सेना और विद्रोहियों के बीच बढ़ते संघर्ष के कारण हजारों लोगों को पलायन के लिए बाध्‍य

कांगो में सेना और विद्रोहियों के बीच बढ़ते संघर्ष के कारण हजारों लोगों को पलायन के लिए बाध्‍य होना पड़ा है। विस्‍थापित लोगों में से अनेक राजधानी बुकावु की ओर जा रहे हैं। न्‍याबिब्‍वे में हाल की बमबारी और उत्‍तरी किवु प्रान्‍त में गैर सरकारी संगठन के तीन कार्यकर्ताओं की हत्‍या के बाद बड़ी संख्‍या में लोग विस्‍थापित हो रहे हैं।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कहा है कि हाल की हिंसा का उत्‍तरी किवु में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं पर प्रतिकूल असर पड़ा है। संक्रामक रोगों की आशंका कई गुना बढ़ गई है। कल पूर्वी और दक्षिणी अफ्रीकी नेताओं की तंजानिया में बैठक हुई और मौजूदा संकट पर विचार-विमर्श हुआ।

जिनेवा में संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार परिषद के एक विशेष सत्र में भी इस समस्‍या पर चर्चा हुई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *