जम्मू-कश्मीर में कल श्रीनगर जिले के हरवान क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। मुठभेड़ श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके लिदवास के जंगलों में हुई। कश्मीर के पुलिस महानिदेशक वी.के. बिरदी ने संवाददाताओं को बताया कि ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान की जा रही है।
सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट में त्वरित कार्रवाई और आतंकियों के खात्मे के लिए श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर की सराहना की।