insamachar

आज की ताजा खबर

counting of assembly election votes
भारत

हरियाणा और जम्‍मू कश्‍मीर में कल विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कल हरियाणा के साथ ही विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी। 90 सदस्‍यीय विधानसभा की मतगणना के लिए सभी जिला मुख्‍यालयों में व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

2019 में अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाए जाने के उपरांत जम्मू कश्मीर में पहली निर्वाचित सरकार का गठन होने जा रहा है। हाल ही में तीन चरणों में हुए चुनाव में भारी मतदान दर्ज किया गया। अब 873 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद है। और यह देखना बाकी होगा कि कौन से सदस्य चुनाव जीत कर जम्मू कश्मीर की विधानसभा में पहुंचेंगे और कौन सी पार्टी सरकार बनाने में सक्षम होगी। इस बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी पांडुरंग के पोले ने कहा कल होने वाली सुरक्षित को सुचारू मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 90 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि ये मतदान केंद्र सभी 22 जिलों के मुख्यालय में हैं। कालका और पंचकुला सीटों के वोटों की गणना पंचकुला में तथा नारायणगढ़, अंबाला छावनी, अंबाला शहर और मुलाना सीट के लिए अंबाला में मतगणना होगी। पंकज अग्रवाल ने बताया कि सभी स्ट्रांग रूम सी सी टी वी की निगरानी में हैं। हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बल स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *