आज अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस है। इसका आयोजन प्रत्येक व्यक्ति, समुदाय और समाज के लिए साक्षरता के महत्व की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जाता है। इस वर्ष का विषय है-बहुभाषी शिक्षा संवर्धन : आपसी समझ और शांति के लिए साक्षरता।
कल इस दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय शिक्षा और साक्षरता विभाग ने अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन का उद्देश्य मौजूदा दौर में साक्षरता के विभिन्न आयामों पर विमर्श करना था। सम्मेलन में देश-विदेश के विशेषज्ञों ने सार्थक चर्चा की।