insamachar

आज की ताजा खबर

Today is the last day for filing nominations for the third phase of Lok Sabha elections.
चुनाव भारत

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। इस चरण में 12 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों की 94 सीटों के लिए सात मई को वोट डाले जाएंगे। लोकसभा चुनाव के अन्‍य चरणों के लिए प्रचार तेज हो गया है। राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता जनसभाएं और घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज 17 राज्‍यों और 4 केन्‍द्रशासित प्रदेशों की एक सौ दो सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इनमें 11 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 18 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

इस चरण में तमिलनाडु के सभी 39 सीटों, राजस्‍थान की 12, उत्‍तर प्रदेश की 8, मध्‍य प्रदेश की 6, महाराष्‍ट्र, उत्‍तराखंड और असम की पांच-पांच, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश की दो-दो, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, नागालैंड, जम्‍मू-कश्‍मीर और अंडमान निकोबार, पुदुचेरी, लक्षद्वीप और मणिपुर की एक-एक सीट के लिए मतदान हो रहा है। मणिपुर के दूसरे निर्वाचन क्षेत्र के कुछ भाग के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं, शेष भाग में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *