दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। अब तक कुल आठ सौ 41 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 10 जनवरी को शुरू हुई थी। उम्मीदवार सोमवार तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। पांच फरवरी को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 70 में से 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भाजपा ने दो सीट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए में सहयोगी जनता दल-यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के लिए छोड़ी है।