insamachar

आज की ताजा खबर

today is world cancer day
अंतर्राष्ट्रीय

आज विश्व कैंसर दिवस है

आज विश्व कैंसर दिवस है। नई दिल्ली स्थित एम्स के ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. एम. डी. रे ने कहा कि कैंसर एक लाइलाज बीमारी है। उन्होने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य की नियमित रूप से जांच करवाते रहना चाहिए और कैंसर से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाने चाहिए।

“आज वर्ल्‍ड कैंसर डे। मैं यही बोलना चाहता हूं, कैंसर इज अ प्रिवेंटेबल इवेनडिजी। कैंसर का जो मोस्‍ट कॉमन कॉज है, वो तम्‍बाकू रिलेटिड प्रोडक्‍ट होता है, जैसे सिगरेट, स्‍मॉकिंग, एल्‍कोहल एंड पॉल्‍यूशन, बेड लाइफ स्‍टाइल। कैंसर ठीक भी हो सकता है। कैंसर अगर ठीक टाइम पर डिटेक्‍ट हो। सो देन कैंसर में कोई डरने की बात नहीं है। वी केन फाइट द कैंसर एंड कैसर शुड बी अंडर आवर कंट्रोल, नोट वी शुड बी अंडर कैंसर कंट्रोल।“

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *