मंत्रिमण्डल के कल लिए गए फैसलों को सभी अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। अमर उजाला की सुर्खी है- मैडिकल में स्नातक और स्नातकोत्तर की लगभग दस हजार सीटें बढेंगी, छात्रों को मिलेंगे ज्यादा अवसर।
इंटेरनेट मीडिया को मानने होंगे भारत के कानून, कर्नाटक उच्च न्यायालय का यह फैसला दैनिक जागरण में है। पत्र ने न्यायालय की इस टिप्पणी को भी दिया है कि कोई भी इंटरनेट प्लेटफॉर्म, भारतीय बाजार को सिर्फ प्ले ग्राउंड नहीं मान सकता। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है- सोशल मीडिया को भारत में काम करना है, तो मानने होंगे नियम।
हिन्दुस्तान ने मिग-21 विमान की विदाई पर विशेष आलेख देते हुए लिखा है। बेमिसाल 62 साल के गौरवशाली अध्याय के बाद आसमान का रखवाला कल विदाई लेगा।
दैनिक भास्कर ने गुजरात के विभिन्न स्थानों पर हो रहे गरबा के अनूठे रंगों को सचित्र देते हुए लिखा है कि, नवरात्रि का अद्भुत नज़ारा देखने को मिल रहा है। उधर, दशहरा की तैयारी पर जनसत्ता कहता है- विशाल पुतले, शानदार मंच और सितारों को बुलाने की होड़।
अमर उजाला की खबर है कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना भाषण ऊं स्वस्ति अस्तु से शुरू कर ओम शांति ओम पर खत्म किया।