insamachar

आज की ताजा खबर

Akhbar Hindi – 31 October 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 31 अक्टूबर 2025

भारतीय महिला टीम के एकदिवसीय क्रिकेट विश्‍वकप के खिताबी मुकाबले में पहुंचने का समाचार अधिकतर अखबारों ने मुखपृष्‍ठ पर सचित्र प्रकाशित किया है। हिन्‍दुस्‍तान और जनसत्‍ता के शब्‍द हैं- सात बार की चैंपियन ऑस्‍ट्र्रेलिया को हराकर फाइनल में भारत। दैनिक जागरण का शीर्षक है- ऐतिहासिक जीत के साथ फाइनल में देश की बेटियां। पंजाब केसरी की सुर्खी है-ऑस्‍ट्रेलियाई रन एवरेस्‍ट को भारत की बेटियों ने किया फतह।

बिजनेस स्‍टैंर्डड और द इकोनॉमिस्‍ट के अनुसार फेस्टिव सीजन में डेबिट कार्ड से लेनदेन 137 प्रतिशत बढ़ा और क्रेडिट कार्ड से 61 प्रतिशत घटा। वीर अर्जुन के वाणिज्‍य पन्‍ने की सुर्खी है- ऊंची कीमतों के कारण तीसरी तिमाही में सोने की मांग 16 प्रतिशत घटी, निवेश बढ़ा।

अमर उजाला के अनुसार अब ग्राहक को बताए बिना फास्‍टैग अकाउंट बंद नहीं कर सकेंगे बैंक। राजस्‍थान पत्रिका की यह खबर आकर्षित करती है- मोबाइल के संग ने किया “साइलेंट”, रिश्‍तों में दूरी की वजह बनी “फबिंग की आदत”।

देशबंधु, हरिभूमि और दैनिक ट्रिब्‍यून की सुर्खी है- जस्टिस सूर्यकांत होंगे देश के अगले मुख्‍य न्‍यायाधीश। 24 नवंबर को पदभार ग्रहण करेंगे।

हरिभूमि के अनुसार- 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी।

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढते प्रदूषण पर भी अखबारों की नज़र है- पंजाब केसरी लिखता है-गैस चैंबर बनी दिल्‍ली, सांसों पर गहराया संकट।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *