insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 1 August 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 1 अगस्त 2024

केदारनाथ से केरल तक बादलो का क्रोध, वायनाड मे मृतकों की संख्‍या ढाई सौ से ज्‍यादा, कई लापता।

दिल्‍ली में तेज बारिश से दस उडानें डायवर्ट, कई इमारतें गिरी- राजस्‍थान पत्रिका सहित कई अखबारों की सुर्खी है। अमर उजाला लिखता है- पांच घंटे बारिश से दिल्‍ली, एन.सी.आर. जलमग्‍न, आज दिल्‍ली में सभी स्‍कूलों की छुट्टी।

कोचिंग सेंटर के लिए नया कानून लाएगी दिल्‍ली सरकार- नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है। पत्र लिखता है- इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर रेगुलेशन, टिचर्स की न्‍यूनतम योग्‍यता, मनमानी फीस पर लगाम जैसी बातों पर दिया जाएगा जोर।

यू.पी.एस.सी. ने आई.ए.एस. पूजा खेडकर का चयन रद्द किया- हिन्‍दुस्‍तान की खबर है। पत्र लिखता है- भविष्‍य में किसी परीक्षा में शामिल होने पर भी रोक लगाई।

आतंक पर वार…अब जंगलों में एस.ओ.जी. बनाएगी 75 कैम्‍प, सुरंगों पर रखेंगे नजर, अर्धसैनिक बल भी होंगे साथ, केन्‍द्र के निर्देश पर तैयारी शुरू- अमर उजाला की खबर है। कोर सेक्‍टर में वृद्धि 20 माह के निचले स्‍तर पर- दैनिक जागरण ने यह खबर अपने आर्थिक पन्‍ने पर प्रकाशित की है।

वहीं, पेरिस ओलिम्पिक में आत्‍मविश्‍वास से लबरेज लवलीना क्‍वार्टर फाइनल में, बैडमिंटन में उम्‍मीदों के पंख लिए लक्ष्‍य और सिंधु- दैनिक ट्रिब्‍यून की खबर है।

नाम के हिसाब से बदलता है उम्र के साथ इंसान का रंग-रूप, इस्राइल की रीचमैन यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों के शोध में रोचक ब्‍योरा-राजस्‍थान पत्रिका की खबर है। पत्र लिखता है- इंसानों में चेहरे के आधार पर नाम का अनुमान लगाने की अद्भुत क्षमता।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *