insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 11 February 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 11 फरवरी 2025

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की फ्रांस यात्रा आज के सभी अखबारों के पहले पन्‍ने पर है। अमर उजाला की सुर्खी है- भारत और फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी का रोडमैप होगा तैयार। वहीं, दैनिक जागरण ने लिखा है- फ्रांस यात्रा के बाद वाशिंगटन पहुंचेंगे प्रधानमंत्री। मोदी-ट्रंप वार्ता से निकलेगा ट्रेड वार का रास्‍ता।

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के पंजाब विधायकों को दिल्‍ली बुलाए जाने पर भी अखबारों की नजर है। दैनिक भास्‍कर ने लिखा है- केजरीवाल ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री और विधायकों की आज बुलाई बैठक।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री मोदी का मंत्र राष्‍ट्रीय सहारा ने बॉक्‍स में दिया है- चुनौतियों का सामना करने से मिलती है सफलता।

बेंगलुरू में एयरो इंडिया शो 2025 को अखबारों ने सचित्र दिया है। शक्ति का महाकुंभ शीर्षक से राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों रूसी सुखोई-57 और अमरीकी एफ-35 ने भारतीय आकाश में दिखाया दम।

गड़बड़ कर रहीं लोन कंपनियों पर सख्‍ती- वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन का यह बयान हिन्‍दुस्‍तान के बिजनेस पन्‍ने पर है।

वित्तमंत्री ने लोकसभा में कहा सोने की नीलामी में वित्तीय संस्‍थानों द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं के उल्‍लंघन पर होगी कार्रवाई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *