insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 11 November 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 11 नवंबर 2024

भारत द्वारा आतंकवादी घोषित अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्‍ला की कनाडा में गिरफ्तारी सहित कई अखबारों के पहले पन्‍ने पर है। अमर उजाला की सुर्खी है निज्‍जर का करीबी खालिस्‍तान समर्थक आतंकी अर्श डल्‍ला कनाडा में गिरफ्तार। मिल्‍टन शहर में गोलीबारी मामले में हुई गिरफ्तारी। दैनिक भास्‍कर के अनुसार एनआईए की मोस्‍ट वांटेड आतंकी सूची में शामिल डल्‍ला चार साल से कनाडा में था।

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में सत्‍तारूढ़ महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाडी के घोषणा पत्र जारी होने को भी अखबारों ने प्रमुखता से दिया है। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है- महाराष्‍ट्र में खुले लोक लुभावन वादों के पिटारे।

दिल्‍ली की बसों में दोबारा होगी दस हजार मार्शलों की नियुक्ति। दैनिक जागरण लिखता है- मंत्रिमंडल की बैठक में हुआ फैसला, प्रस्‍ताव मंजूरी के लिए एलजी को भेजा जाएगा।

अब क्‍यूआर कोड से लाइव देखिए रेलवे का किचन। रेल यात्रियों में खान-पान की गुणवत्‍ता के प्रति विश्‍वास बढ़ाने की आई.आर.सी.टी.सी. की इस पहल को राष्‍ट्रीय सहारा ने जगह दी है।

ऊसर भूमि में किसानों की आय बढ़ाएगी गेहूं की नई प्रजाति‍। हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है- कानपुर स्थित चन्‍द्रशेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय के वैज्ञान‍िकों ने विकसित की नई प्रजाति, अगले साल से किसानों को मिलेंगे बीज।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *