insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 12 November 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 12 नवंबर 2024

पटाखों के चलते प्रदूषण का समाचार अमर उजाला सहित कई अखबारों के पहले पन्‍ने पर है। अमर उजाला की सुर्खी है- कोई धर्म प्रदूषण फैलाने की अनुमति नहीं देता, स्‍वच्‍छ हवा सबका मौलिक अधिकार। उधर दैनिक जागरण ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए अपनी सुर्खी में लिखा है पटाखों पर प्रतिबंध के लिए तत्‍काल स्‍पेशल सेल गठित करे दिल्‍ली पुलिस। जबकि‍ हिन्‍दुस्‍तान का कहना है- अदालत ने दिल्‍ली सरकार से कहा-25 तक निर्णय लेकर अवगत कराएं।

लोकसत्‍य ने प्रधानमंत्री के इस वक्‍तव्‍य को प्रमुखता दी है कि- कुछ लोग देश को टुकडों में बांटना चाहते हैं। प्रधानमंत्री के हवाले से पत्र लिखता है- संत-महात्‍माओं ने हमारी पहचान को पुनर्जीवित किया। इस समाचार पर वीर अर्जुन की सुर्खी है- विकसित भारत के लिए एकता जरूरी। प्रधानमंत्री ने कहा राष्‍ट्र विरोधी लोग समाज को बांटने का कर रहे हैं प्रयास।

झारखंड में पहले चरण का प्रचार थमा इस समाचार को सुर्खी देते हुए देशबन्‍धु लिखता है- पहले चरण में 43 सीटों पर होगा मतदान, छह सौ 83 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में, अतिंम दिन सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत।

लोकसत्‍य, पंजाब केसरी, नवभारत टाइम्‍स, राष्‍ट्रीय सहारा, हिन्‍दुस्‍तान आदि समाचार पत्रों ने न्‍यायमूर्ति संजीव खन्‍ना के भारत के 51वें मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में शपथ लेने के समाचार को प्रमुखता दी है। दैनिक भास्‍कर लिखता है- 51वें सीजेआई बने खन्‍ना,छह महीने का होगा कार्यकाल। पत्र के अनुसार वे 13 मई 2025 को होगें सेवा निवृत्‍त।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *