insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 13 September 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 13 सितम्बर 2024

पेरिस पैरा-ओलिम्पिक में रिकॉर्ड 29 पदक जीतकर लौटे खिलाडी से प्रधानमंत्री की मुलाकात और उनके अनुभवाओं को साझा करते प्रधानमंत्री के चित्र को राजस्‍थान पत्रिका औार अमर उजाला सहित कुछ अखबारों ने प्रमुखता दी है। हरिभूमि के शब्‍द हैं- इतिहास रचने वालों से मिले पीएम।

चीन के साथ वार्ता में प्रगति भी सुर्खियों में है। हरिभूमि लिखता है- चीन से सुलझी सैनिकों की वापसी के 75 प्रतिशत समस्‍याएं। रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन के आगामी ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मलेन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के प्रस्‍ताव को जनसत्‍ता ने मुख पृष्‍ठ पर जगह दी है।

मौसम के अंदाज पर भी अखबारों की नजर है। हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है- दिल्‍ली समेत चौदह राज्‍यों के लिए जारी किया गया पूर्वानुमान, तीन दिन तूफानी हवा और तेज बारिश। जनसत्‍ता की पहली सुर्खी है- दिल्‍ली में बारिश, तापमान में छह डिग्री गिरावट, उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और आस-पास भारी बारिश की आशंका अख़बारों की सुर्खि‍यों में है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *