insamachar

आज की ताजा खबर

newspaper Hindi – 13 September 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 13 सितम्बर 2025

सी.पी. राधाकृष्ण के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने को अखबारों ने अपनी पहली खबर बनाया है। हिंदुस्तान लिखता है – सी.पी. राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने। देशबंधु की सुर्खी है – सितम्बर 2030 तक होगा उपराष्ट्रपति का कार्यकाल।

नेपाल में पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की के राष्ट्रपति पद के शपथ लेने पर जनसत्ता लिखता है- नेपाल की कमान पहली बार किसी महिला के हाथ में। भंग की गई संसद। अमर उजाला ने इसे जेन-ज़ी की बड़ी जीत बताया है लिखा है – अगले साल पांच मार्च को होंगे आम चुनाव। राजस्थान पत्रिका ने बताया है- भारत मे पढ़ी कार्की नेपाल की पहली प्रधानमंत्री।

नवभारत टाइम्स ने प्रधानमंत्री के मणिपुर में पीड़ितों से मिलने को प्रमुखता दी है।

जनसत्ता ने पंजाब में आम आदमी पार्टी विधायक मनजिन्दर लालपुरा को चार साल कैद की सजा सुनाए जाने का समाचार दिया है।

अमर उजाला ने पहले पन्ने पर ट्रम्प के लिए लिखा है- अमरीकी राष्ट्रपति को होने लगा गलती का अहसास कहा – आसान नहीं था भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाना, इससे रिश्ते बिगड़े।

पंजाब केसरी ने सर्वोच्च न्यायालय के हवाले से लिखा है- पूरे देश के नागरिक स्वच्छ हवा के हकदार, पटाखों पर प्रतिबंध दिल्ली और एनसीआर में ही क्यों? देशबंधु लिखता है – पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त।

दैनिक भास्कर ने चुनाव सुधारों के प्रबल समर्थक और चुनावी पारदर्शिता के लिए कई कानूनी लड़ाईयां लड़ने वाले प्रोफेसर जगदीप एस छोकर के निधन पर लिखा है – दो दशक में बदला लोकतंत्र का चेहरा… दलों के आईटी रिटर्न सामने लाना, इलैक्ट्रोरल बॉड का खात्मा जैसे छह बडे सुधार करवाए।

अमर उजाला ने बताया – श्री माता वैष्णो देवी यात्रा कल से फिर होगी शुरू।

जनसत्ता लिखता है- दक्षिण- पश्चिम मानसून की 15 सितंबर से होगी वापसी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *