insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 14 October 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 14 अक्टूबर 2024

पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्‍टर प्‍लान की तीसरी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का बयान आज के अधिकतर अखबारों में है। हरिभूमि ने इसे बाक्‍स में देते हुए लिखा है- पीएम गतिशक्ति मास्‍टर प्‍लान को देश के बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला कदम बताया।

पीएम इंटर्नशिप योजना शुरू होने के 24 घंटे में ही डेढ लाख से अधिक रजिस्‍ट्रेशन को दैनिक भास्‍कर ने सुर्खी बनाया है। 24 सेक्‍टर्स की एक सौ 92 कपंनियों की ओर से 90 हजार से अधिक इंटर्नशिप अवसरों की पेशकश।
गुजरात में पांच हजार करोड रुपये की कोकेन की बरामदगी दैनिक जागरण सहित कई अखबारों में है। देश में ड्रग्‍स तस्‍करी के सबसे बडे सिंडिकेट का हो रहा पर्दाफाश, अब तक 13 हजार करोड रुपये की ड्रग्‍स की जा चुकी है बरामद।

राजधानी दिल्‍ली में वायु प्रदूषण फिर बढा। सांसो पर संकट शीर्षक से हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- दिल्‍ली में आतिशबाजी और पडोसी राज्‍यों में पराली जलने से बढा प्रदूषण।

सेंट्रल कंस्‍यूमर प्रोटेक्‍शन अथॉरिटी- सीसीपीए की कैब सेवा प्रदाता ओला के खिलाफ कार्रवाई नवभारत टाइम्‍स के पहले पन्‍ने पर है। ओला को देना होगा ऑप्‍शन, कस्‍टमर खुद तय करेगा कि रिफंड अकाउंट में चाहिए या कूपन के जरिए। सीसीपीए ने कहा राइड का बिल देना ज‍रूरी।

त्‍यौहारी सीजन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी राजस्‍थान पत्रिका में है। कई घरेलू मार्गों पर उडानें पिछले साल के मुकाबले सस्‍ती, दिवाली पर हवाई किराया 25 प्रतिशत तक घटा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *