insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 17 January 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 17 जनवरी 2025

केन्‍द्र सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी मिलने की खबर आज सभी समाचार पत्रों के पहले पन्‍ने पर है। जनसत्‍ता की सुर्खी है – 50 लाख कर्मियों और 65 लाख पेंशनधारियों को मिलेगा लाभ। दैनिक भास्‍कर लिखता है – एक जनवरी, 2026 से केन्‍द्र में लागू होगा नया वेतनमान। सरकारी सैलरी 38 प्रतिशत, पेंशन 34 प्रतिशत बढेंगी।

इसरो द्वारा पहली बार अंतरिक्ष में उपग्रहों की सफल डॉकिंग कराकर ऐतिहासिक सफलता प्राप्‍त करने का समाचार भी सभी अखबारों में है। दैनिक ट्रिब्‍यून लिखता है – भारत ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में जोडे दो उपग्रह।

पहाडों पर हो रही बर्फबारी की खबर भी कई अखबारों ने सचित्र प्रकाशित की है। अमर उजाला लिखता है बारिश – बर्फबारी ने ठिठुराया, कश्‍मीर में रेल सेवा बाधित, हिमाचल में दो सौ सडके बंद। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है – मौसम गुलजार, बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने की मस्‍ती।

गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्‍ट में नहीं दिखेंगे ध्रुव और तेजस – हिन्‍दुस्‍तान की खबर है। वहीं हरिभूमि लिखता है – अब गणतंत्र दिवस समारोह में सुनाई नहीं देगी ध्रुव हेलीकॉप्‍टर की हवाई गर्जना, फ्लाईपास्‍ट में भाग लेंगे 22 लडाकू विमान। एएलएच ध्रुव के दुर्घटनाग्रस्‍त होने के बाद वायु सेना का फैसला।

नवभारत टाइम्‍स ने महाकुंभ में साधू संत, कल्‍पवासी और श्रद्धालुओं की तस्‍वीरे प्रकाशित की हैं – पत्र लिखता है – महाकुंभ में अमृत स्‍नान के साथ ही अब अनुष्‍ठानों का दौर शुरू।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *