insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 17 October 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 17 अक्टूबर 2024

शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्‍मेलन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर का संबोधन आज अधिकतर अखबारों के पहले पन्‍ने पर है। हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है- भारत की दो टूक, आतंकवाद और व्‍यापार एक साथ नहीं। राष्‍ट्रीय सहारा ने विदेशमंत्री के इन शब्‍दों को दिया है- सहयोग में बाधक हैं, सीमा पार की तीन बुराईयां- आतंकवाद, चरमपंथ और अलगाववाद। वहीं, अमर उजाला और राजस्‍थान पत्रिका ने लिखा है- क्षेत्रीय सहयोग के लिए एक-दूसरे की संप्रभुता का सम्‍मान जरूरी।

जनसत्‍ता, पंजाब केसरी और दैनिक जागरण ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों को प्रमुखता दी है। लिखा है- दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने एक करोड से अधिक केंद्रीयकर्मियों और पेंशनभोगियों को तोहफा दिया। वहीं, दैनिक भास्‍कर की सुर्खी है- कैबिनेट के फैसले से केंद्रीयकर्मियों का डीए तीन प्रतिशत तो गेहूँ पर एमएसपी डेढ सौ रूपये बढाया।

हरिभूमि की खबर है- वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से दस दिवसीय मैक्सिको और अमरीका के दौरे पर रहेंगी।

वीर अर्जुन के अनुसार साइबर सिक्‍योरिटी की नौकरियों में भारी वृद्धि। एक साल में विशेषज्ञों की मांग 14 प्रतिशत बढी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *