insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 19 October 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 19 अक्टूबर 2024

बाल विवाह रोकने संबंधी कानून पर सर्वोच्‍च न्यायालय का सुझाव आज के कुछ अखबारों की पहली सुर्खी है। दैनिक भास्कर ने न्यायालय के हवाले से लिखा है – संसद बाल विवाह को गैर-कानूनी घोषित करने पर विचार करे। बाल विवाह बच्‍चों की आजादी छीनते हैं, इसे रोकने के कानून में खामी। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है- बाल विवाह की रोकथाम में बाधा नहीं बन सकते पर्सनल लॉ। कोर्ट ने कहा बचपन में कराये गये विवाह छीन लेते हैं पसंद का जीवनसाथी चुनने की आजादी।

जनसत्ता ने हरियाणा में नायब मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही सु्प्रीम कोर्ट के फैसले पर अमल शीर्षक से लिखा है- आरक्षण में कोटे के भीतर कोटा लागू करने वाला पहला राज्‍य बना हरियाणा। दैनिक जागरण ने भी यह खबर देते हुए लिखा है – प्रदेश में बदलेगी आरक्षण व्यवस्‍था, अनुसूचित जाति की आधी नौकरियां अब अति वंचितों को मिलेगी।

वीर अर्जुन ने बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों पर लिखा है, मरने वालों की संख्या 35 पर पहुंची। त्योहारी मौसम में दिल्‍ली की खराब आबो हवा को अनेक अखबारों ने प्रकाशित किया है। दैनिक ट्रिब्यून की पहली सुर्खी है- 13 स्थानों पर एक्‍यू आई 300 से अधिक। यमुना में झाग का उफान।

मौसम के मिजाज पर दैनिक जागरण के शब्‍द हैं – बदल रहा मौसम, दिवाली के पहले ठंड़ देगी दस्तक। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है- सोने की बढ़ती कीमतों में त्योहारी तड़का, 80 हजार की दहलीज पा पहुंचा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *